एमएस धोनी की बायोपिक रिलीज से पहले हिट, जानिए क्यों

एमएस धोनी की बायोपिकएमएस धोनी की बायोपिक ने रिलीज से पहले ही 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। धोनी तो हिट हैं ही उनके जीवन पर आधारित फिल्‍म भी किसी से कम नहीं है। मैदान खाली देखा नहीं कि हावी होना शुरू। सभी क्रिकेट प्रेमियों को कप्तान महेन्‍द्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’’  के लांच होने का बेसब्री से इंतजार है। आर्थिक तौर पर आंकलन के लिहाज से फिल्म उम्‍दा तरीके से अपना असर दिखा रही है। आंकड़ो के अनुसार बायोपिक रिलीज से पहले ही 60 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं।

फिल्म निर्माताओ ने फिल्म को बनाने में 80 करोड़ खर्च किये। अब तक सैटलाइट अधिकार से 45 करोड़ और फिल्म में सम्मलित किये गये ब्रांड से 15 करोड़ रुपये और 20 करोड़ अन्‍य चीजों से कमाकर फिल्‍म ने कुल 60 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्‍म में धोनी का किरदार अभिनेता सुशांत सिंह निभा रहे है।

यह भी पढ़ें:वीरेन्‍द्र सहवाग खौफनाक क्रिकेटर या ट्विटर के ट्रौलिंग किंग

बायोपिक धोनी की सफलता और उनके क्रिकेट करियर पर आधारित हैं। धोनी की बायोपिक की सफतला का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता हैं, कि फिल्म के ट्रेलर को यूटियूब पर 24 से भी कम घंटो में 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। फिल्म के निर्माताओ ने फिल्म को अलग-अलग भाषा में भी डब किया हैं। तमिल और तेलुगु भाषा में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका हैं।

हांलाकि महाराष्ट्रा नवनिर्माण सेना की फिल्म मामले में पक्ष रखने वाले चित्रपट कर्मचारी सेना (सीकेएस) ने फिल्म को मराठी में डब करने के निर्माताओं के फैसले का विरोध किया हैं। कप्तान एमएस धोनी की बायोपिक में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फिल्म के शीर्षक की भूमिका में होंगे।

यह भी पढ़ें:योगेश्वर को स्‍वर्ण मिलने मे फंसा पेंच

फिल्म में सुरेश रैना, युवराज सिंह, ज़हीर खान, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे भारतीय खिलाड़ियों के चरित्र को भी दर्शाया गया हैं। फिल्‍म में हेनरी टंगरी, युवराज सिंह की भूमिका में होंगे, फिल्म में सुरेश रैना की भूमिका में राम चरण होंगे और गौतम गुलाटी तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान की भूमिका में होंगे. उम्मीद है, धोनी के करीबी दोस्त और अभिनेता जॉन अब्राहम फिल्म में एक छोटी भूमिका के तौर पर नज़र आ सकते हैं.

LIVE TV