एप से होगी स्कूल गए बच्चों की सुरक्षा

एपनई दिल्ली| आज कल बच्चों की सुरक्षा परिवार के लिए चिंता का मुख्य विषय है । अभी हाल ही में दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पानी के टैंक में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी और स्कूल प्रशासन को इसका अंदाजा ही नहीं हुआ था कि बच्चा पानी के टैंक में गिर गया है। बच्चे खेलते समय या स्कूल में गए बच्चे का ध्यान रखना बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन तकनीक ने इस समस्या का हल निकाला है और अब आपको अपने बच्चे के बारे में पल-पल की जानकारी आपके स्मार्टफोन पर एक एप की मदद से मिल सकती है और इतना ही नहीं यह एप आपको उसके स्कूल में प्रदर्शन इत्यादि के बारे-बारे में भी समय-समय पर खबर दे सकता है।

गुडगांव के स्कूलों ने हो रहा है इस एप का उपयोग

गुड़गांव की इवोएक्सवाईजेड टेक्नोलॉजीस कंपनी ने इवोस्कूल नाम से एक ऐसी प्रणाली विकसित की है जो स्कूल और अभिभावकों के साथ मिलकर काम करती है। इस प्रणाली में बच्चे के घर से स्कूल बस में जाने से लेकर उसके घर वापस आने तक की सारी गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को उनके स्मार्टफोन पर जानकारी मिलती रहती है वहीं शिक्षक बच्चे के गृहकार्य से लेकर उसके प्रदर्शन तक की जानकारी इस एप के जरिए उसके अभिभावकों तक पहुंचा सकते हैं।

कंपनी की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी शिल्पा माहना भटनागर ने भाषा से कहा, ‘‘इस प्रणाली के तहत हम बच्चों को ब्लूटूथ तकनीक से लैस बैच देते हैं। उनके माता-पिता को एक मोबाइल एप डाउनलोड करना होता है। इसके अलावा स्कूलों को अपनी बस और परिसर में एक विशेष प्रकार का हार्डवेयर लगवाना होता है।’’ दिल्ली और गुडगांव के कुछ स्कूलों ने इस एप का उपयोग भी शुरू कर दिया है।

LIVE TV