एटीएम कार्ड बदलकर शिक्षिका के 85,900 रूपए निकाले

एटीएम कार्डलखनऊ। आशियाना क्षेत्र स्थित एक एटीएम से शिक्षिका का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने 85,900 रुपये उड़ा दिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आइटी एक्ट रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है। शिक्षिका बाराबंकी जनपद में एक स्कूल में तैनात है। रुचि खंड एक निवासी शशि वर्मा ने बताया कि बुधवार शाम वह रुचिखंड स्थित एक एटीएम से रुपये निकालने पहुंची। एटीएम में कार्ड इंसर्ट किया तो रुपये नहीं निकले। इस बीच पीछे खड़े चार युवकों ने कहा कि एटीएम में कुछ समस्या है।

इसके बाद उन्होंने एटीएम लेकर इंसर्ट किया। इस बीच उन्होंने एटीएम बदल लिया। कुछ देर बाद उनके पास पहली बार में 20 हजार रुपये दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर, और विजयनगर कृष्णानगर स्थित एटीएम से 40 हजार रुपये निकलने और 25900 रुपये की खरीदारी का मैसेज आया।

पड़ताल में पता चला कि जौनपुर में 20 हजार रुपये पुंछ राम कनौजिया एकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं। 25900 रुपये की एलईडी खरीदी गई है। थानाध्यक्ष आशियाना ने बताया कि अज्ञात जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

जालसाजों ने यहां किया एटीएम का प्रयोग : पीड़िता के पति सचिन वर्मा के मुताबिक जालसाजों ने सबसे पहले वृंदावन स्थित एटीएम से 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद विजयनगर स्थित एटीएम से चार बार में 10-10 हजार रुपये निकाले। इसके बाद कृष्णानगर स्थित एक शोरूम से एलईडी खरीदी।

चार संदिग्धों की तलाश1पुलिस ने रुचि खंड स्थित एटीएम से और शोरूम से चार संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज बरामद की है। पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है। उधर, पीड़िता के पति का कहना है कि एक संदिग्ध ने कुछ समय पहले उन्नाव निवासी एक व्यक्ति का एटीएम पार कर जौनपुर में रहने वाले साथी एकाउंट में 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे।

LIVE TV