
Report- R.B DIWEDI/Etah
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है और जनपद में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं का कारण बनी हुई है टूटी हुई सड़कें। देर रात गंजडुंडवारा से आर रही मैक्स पिकअप में डेढ़ दर्जन सवारियां बैठकर एटा आ रही थी. तभी एटा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मैक्स पिकअप को टक्कर मार दी और चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया.
जिसमें दो बच्चो सहित 15 लोग घायल हो गए सूचना पर पहुची पुलिस और स्थानीय लोगो ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया. जहा 2 घायल महिलाओं को चिकत्सकों ने मृत घोषित कर दिया और 13 लोगो का इलाज अभी भी चल रहा है जिनकी अभी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही एक ही परिवार के 1 महिला की मौत के साथ 9 लोग घायल हुए है।
पूरा मामला थाना कोतवाली देहात के गंजडुंडवारा रोड़ के कुठिला लायकपुर गाँव के पास हुआ ये भीषण सड़क हादसा। देर रात्रि गंजडुंडवारा से आ रही मैक्स पिकअप को तेज रफ्तार ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मैक्स में टक्कर मारकर फरार हो गया जिसमें 2 मासूम बच्चो सहित 15 लोग घायल हो गए.
बुलंदशहर पुलिस का शूटआउट ऑपरेशन जारी, ईनामी बदमाश शहजाद गिरफ्तार
जिसमे 23 वर्षीय अंकिता और 28 बर्षीय मीना को चिकत्सकों ने मृत घोषित कर दिया और पिकअप मेंं सवार अन्य सभी 13 घायलों का जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया गया और इसमें 2 मासूम बच्चे भी घायल हुए है.
जिसमे एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुये उसे आगरा हायर सेंटर रेफर किया गया है बाकी सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वही बताया जा रहा है कि भाहु पुरा गाँव के एक ही परिवार के के 9 लोग घायल हुए है जिसमे 1 महिला की मौत हो गई है। वही पति सहित परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।