बंगाल में विधानसभा चुनाव को माहौल बना हुआ है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के ताकतवर नेता अमित शाह एक बार फिर रविवार को दोबारा बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं। अमित शाह का एक हफ्ते के अंदर बंगाल का दूसरा दौरा होगा। शाह पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में दोपहर 1.30 बजे से एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो शाम 5.30 बजे कोलकाता में भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे।

जल्द ही भाजपा से जुड़ने वाले सुवेंदु अधिकारी के पिता व टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी और उनके भाई दिब्येंदु अधिकारी भी अमित शाह के साथ रैली में शामिल रहेगें।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ही तृणमूल कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें 10 लोकलुभावन कई वादे किए गए हैं। भाजपा के पास बंगाल के लिए क्या खास रहेगा, इसको लेकर भाजपा के घोषणापत्र पर सबकी नजरें जमी रहेगी। कहा जा रहा है कि बंगाल के लोगों का दिल जीतने के लिए भाजपा ने कई रणनीति तैयार की है और लुभावने वादे भी तैयार किये है।
भाजपा अपने घोषणापत्र में कई बड़े कामों की घोषणा कर सकती है। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को लेकर बड़ी घोषणा भी संभव है। कहा जा रहा है की पार्टी राज्य की कुछ जातियों को ओबीसी में शामिल कर सकती है। घोषणापत्र में रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार प्रदान पर फोकस कर भाजपा तीर मार सकती है अपने घोषणापत्र से आपको बता दे की भाजपा ने कुछ हफ्ते पहले घोषणापत्र को बनाने के लिए राज्य में अभियान चलाया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य में लक्ष्य सोनार बांग्ला अभियान की शुरुआत की और पार्टी ने राज्य के लोगों से घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगे थे।
इस अभियान के साथ भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक एलईडी रथ पहुंचाने के लिए 294 एलईडी रथों की व्यवस्था की थी, जिसमें एक बॉक्स मौजूद था और लोगों से सुझाव डालने के लिए कहा गया था। बंगाल में आठ चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 27 मार्च से पहले चरण का मतदान होगा। भाजपा इस बार टीएमसी को जबरदस्त टक्कर दे सकती है।