एक बार फिर प्रियंका चलीं गंगा यात्रा पर…!

2014 लोकसभा में ‘गंगा’ चुनाव प्रचार का केंद्र बन गई थी. जब नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की सरकार बनी तो उनकी प्राथमिकता में भी गंगा रही. इस बार 2019 के चुनाव में कांग्रेस भी बीजेपी के रास्ते पर चलकर गंगा के सहारे अपनी नैया पार लगाना चाहती है|

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एक एक बार फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय गंगा यात्रा पर निकलेंगी. इस बार उनकी यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू होगी और बलिया तक जाएगी. कांग्रेस नेता ने बताया कि प्रियंका इस महीने के अंत में एक मोटर बोट पर सवार होंगी और बलिया जिले तक यात्रा करेंगी|

एक महीने पहले भी प्रियंका ने 17 मार्च से 20 मार्च तक इसी तरह की एक यात्रा प्रयागराज से वाराणसी तक की थी और 140 किलोमीटर की दूरी तय की थी, ताकि वे गंगा की स्थिति जान सकें और गंगा के सहारे कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकें|

कल जारी होंगे कर्नाटक Pre-university course के परिणाम, ऐसे देखें …

कांग्रेस ने प्रियंका की इस यात्रा का नाम ‘न्याय यात्रा’ दिया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की इस यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बेरोजागारों को न्याय योजना के तहत सालाना 72 हजार रुपये देने का जिक्र करने के साथ मोदी को गंगा सफाई के मुद्दे पर घेरने का भी काम करेंगी. बता दें कि प्रियंका की इस यात्रा की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है|

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी सोमवार को सीकरी जाएंगी और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगी. सीकरी के अलावा वे 23 अप्रैल को बाराबंकी, 24 से 26 अप्रैल तक बुंदेलखंड और उन्नाव जाएंगी, जबकि 27 अप्रैल को वे सीतापुर और धौरहरा का दौरा करेंगी|

LIVE TV