एक बार फिर पेट्रोल के बढ़े दाम , कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला बरकरार…

कच्चे तेल में लगातार तेजी से इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी हो रही हैं. वहीं देखा जाये तो पेट्रोल के साथ – साथ डीजल के दामों में भी वृद्धि हुई हैं. जिससे आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ा हैं.

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में चार दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है. इस बीच, तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है.वहीं दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बुधवार को पूर्ववत क्रमश: 71.84 रुपये, 74.54 रुपये, 77.50 रुपये और 74.62 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे.

इस टीवी एक्ट्रेस की बिग बॉस 13 में हो सकती है एंट्री, कर चुकीं हैं नागिन 3 में काम

इसी तरह चारों महानगरों में डीजल के दाम भी क्रमश: 65.11 रुपये, 67.49 रुपये और 68.26 रुपये और 68.79 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे. इससे पहले मंगलवार को लगातार चौथे दिन डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया.

कच्चे तेल में चार दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है और अगर यह तेजी आगे भी जारी रही तो पेट्रोल और डीजल के भाव आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस महीने के पहले पखवारे में नरमी रहने से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. लेकिन हालिया तेजी के बाद उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दाम में अब और राहत मिलने की उम्मीद कम हो गई है.

अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 73.79 रुपये लीटर जबकि डीजल 65.40 रुपये लीटर मिल रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल का भाव 73.65 रुपये और डीजल का भाव 65.26 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट में क्रमश: 26.80 फीसदी और 17.48 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के कारण राज्य के विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी वृद्धि दर्ज की गई.

 

 

LIVE TV