एक बार फिर निचले स्‍तर पर पंहुचा डीजल के दाम , पेट्रोल के भी कम हुए कीमत…

पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर आम लोगों को मिलने वाली राहत का सिलसिला अब भी बरकरार है. शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 22-24 पैसे की कटौती हुई तो वहीं डीजल 25-27 पैसे सस्‍ता हो गया.

पेट्रोल

बता दें की बीते 10 दिनों में नौवीं बार है जब पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं. इसी के साथ डीजल करीब 5 महीने के निचले स्‍तर पर आ गया है. इससे पहले देश की राजधानी दिल्‍ली में 16 जनवरी को डीजल 64.59 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिका था. वहीं पेट्रोल की बात करें तो 16 फरवरी को 70.60 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गया था.

भाजपा पर भरोसे के लिए पीएम ने जनता को किया धन्यवाद, बोले- केरल मुझे उतना ही प्यारा है जितना…

इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्‍ली में पेट्रोल की नई कीमत 70.72 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 64.65 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है. इसी तरह कोलकाता, मुंबई और चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश : 72.97 रुपये, 76.41 रुपये और  73.47 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गई है.

वहीं डीजल की बात करें तो कोलकाता में 66.57 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है. जबकि मुंबई और चेन्‍नई में कीमत क्रमश: 67.79 रुपये और 68.39 रुपये के स्‍तर पर है.

 

दरअसल बीते 10 दिन में नौवीं बार है जब पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं. इन 9 दिन में डीजल 2.08 रुपये तक सस्‍ता हो चुका है जबकि पेट्रोल के दाम में भी 99 पैसे तक की गिरावट आई है. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे सस्‍ता हुआ जबकि डीजल की कीमत में 32 पैसे की गिरावट आई.

 

इस बीच,  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में मामूली बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में इस बात की आशंका है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला थम सकता है.

 

LIVE TV