एक बार फिर दिल्लीवासियों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में दिया बड़ा तोहफा , अब इंटरनेट कि सुविधा मुफ्त…
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्लीवासियों के लिए बिजली – पानी के साथ – साथ अब फ्री वाई-फाई देने का वादा किया हैं। बतादें कि दिल्ली में कुल 11 हजार जगहों पर हॉट स्पॉट लगाया जाएगा, जिससे दिल्लीवासी हर महीने 15 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं यह सुविधा पूरी तरह फ्री होगी।
देखा जाये तो केजरीवाल ने ये भी कहा कि पूरी दिल्ली में फ्री वाईफाई देने की दिशा में काम शुरू भी हो गया है। हर यूजर को एक महीने में 15 जीबी डाटा मिलेगा, यह इस योजना का प्रथम चरण है। हाल में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त कर दी है। वहीं 20 हजार लीटर पानी तो जब से सरकार बनी है तब से ही मुफ्त है।
देखिए कचरे का पहाड़ , यहां हर व्यक्ति दे जा रहा है 75 ग्राम कूड़ा…
वहीं दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में करीब 100 हॉटस्पॉट लगेंगे। इसके लिए राउटर्स सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे, जैसे मोहल्ला क्लिनिक, पार्क, मार्केट या बिल्डिंग के पास। इनके अलावा बस अड्डों पर भी चार हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।
दरअसल हॉटस्पॉट के आसपास 50 मीटर के रेडियस में लोग वाई-फाई की सुविधा उठा पाएंगे। व्यय वित्त समिति ने इस परियोजना के लिए 99 करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दे दी है। जहां इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों को फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था।