एक फिल्म को करने के अक्षय लेते हैं इतने करोड़, जानकर रह जाएंगे दंग!

बॉलीवुड में इस वक्त भले ही खांस का समय ठीक न चस रहा हो मगर खिलाड़ी कुमार का जलवा आज भी कायम है. हर साल एक से ज्यादा फिल्मों के साथ अक्षय कुमार अपना दबदबा बनाए रखते हैं. इसलिए अस वक्त वे मोस्ट सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल कर रहीं अक्षय की फिल्में देश-हित पर अधारित होती हैं. इसी लिस्ट में शामिल होने जा रही है उनकी आने वाली फिल्म मिशन मंगल. ऐसे में अक्षय ने अपनी फीस बढ़ा दी है.

akshay kumar

 

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, ”अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 54 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. अक्षय नंबर 9 को काफी पसंद करते हैं. जब वे मूवी राउडी राठौर में काम कर रहे थे, उन्होंने मेकर्स से 27 करोड़ फीस मांगी थी. लेकिन वो 2012 था. अब अक्षय कुमार ने एक फिल्म के लिए 54 करोड़ फीस मांगी है और जो कि उन्हें मिल भी रही है.”

श्रावण मास के मद्देनजर आबकारी विभाग की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 235 लीटर कच्ची शराब बरामद

इंडस्ट्री के सूत्र बताते हैं कि ”संजय लीला भंसाली ने राउडी राठौर को फाइनेंस किया था. जिसे प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था. पिछले साल जब अक्षय कुमार ने पद्मावत के लिए पैडमैन की रिलीज डेट शिफ्ट की थी, तो एक्टर ने मजाक में कहा था कि भंसाली उनसे वादा करें कि वो सीक्वल बनाएंगे.”

“अब राउडी राठौर का सीक्वल भी बन रहा है. इसलिए मेकर्स ने महसूस किया कि उन्हें अक्षय को प्रोजेक्ट लिए डबल फीस देनी होगी.”

पिछले दिनों फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज की रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें अक्षय कुमार को बॉलीवुड का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर बताया गया. मैगजीन के मुताबिक, अक्षय कुमार ने जून 2018-जून 2019 में 444 करोड़ की कमाई की है. फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल होने वाले अक्षय कुमार इकलौते इंडियन एक्टर थे. वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार की मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

LIVE TV