एक चुम्मे की वजह से गोविंदा की जिंदगी में आया नया मोड़

एक चुम्मा मामलेमुंबई : बॉलीवुड के शानदार एक्टर गोविंदा पर एक बार फिर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. फिल्म सरकार के गाने एक चुम्मा मामले में गोविंदा ने मुंबई हाई कोर्ट की शरण ली है. उन्होंने साल 1997 में तत्कालीन अविभाजित राज्य बिहार में दर्ज किए गये मानहानि मामले में अग्रिम जमानत मांगी है.

यह भी पढ़ें; ‘अनारकली…’ के लीक सीन यू ट्यूब से हटाए गए, निर्माताओं ने दर्ज कराई शिकायत  

गोविंदा के खिलाफ एक शिकायतकर्ता ने फिल्म ‘छोटे सरकार’ के एक गाने में बिहार और यूपी को नीचा दिखाने और अश्लीलता परोसने का आरोप लगाते दर्ज कराया गया था.

एक चुम्मा मामले में नया मोड़… जानिए

अब गोविन्दा ने इस मामले हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. क्योंकि झारखंड के पाकुड की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गोविंदा के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उन्हें मामले की छह मार्च को होने वाली अगली सुनवाई में मौजूद रहने को कहा है. गोविंदा के साथ इस मामले में संगीतकार, गीतकार एवं अन्य के खिलाफ भी शिकायत की गयी है. गोविंदा के खिलाफ शिकायत एक वकील ने दर्ज करवाई है.

बीते दिनों इस मामले में गोविंदा, शिल्पा शेट्टी, सहित सात सेलेब्रिटीज को पाकुड़ सीजेएम अखिलेश कुमार ने एक मामले में सुनवाई करते हुए उन सभी के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया था.

गैर जमानतीय वारंट जारी होने के बावजूद 18 नवम्बर को हाजिर नहीं होने पर सीजेएम अखिलेश कुमार ने गोविंदा, शिल्पा शेट्ठी सहित सात लोगों के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी कर दिया गया.

इन दिनों गोविंदा अपनी फिल्म आ गया हीरो की प्रमोशन में बिजी हैं. बीते दिनों गोविंदा अपनी फिल्म आ गया हीरो को प्रमोट करने के लिए रियलिटी शो वॉइस ऑफ इंडिया में पहुंचे थे.

गोविंदा इस शो की शूटिंग के लिए करीब पांच घंटे देरी से पहुंचे थे. गोविंदा को शूटिंग के लिए सुबह 11 बजे पहुंचना था.

LIVE TV