एक के बाद एक गुलदारों के शव मिलने से मचा हड़कंप

रिपोर्ट – संजय पुण्डीर

उत्तराखंड : हरीद्वार वन प्रभाग के लालढांग क्षेत्र में आज एक के बाद एक तीन गुलदारों के शव मिलने से हड़कंप मच गया।

एक के बाद एक गुलदारों के शव मिलने से मचा हड़कंप

आज तड़के हरिद्वार वन प्रभाग की चिड़ियापुर रेंज में ग्रामीणों की सूचना पर वन महकमे ने एक गुलदार के शव को बरामद किया।

ग्राम प्रधानो ने पंचायती राज चुनाव का बिगुल फुकने से पहले, मनरेगा के कार्यो को बताया आफत का जंजाल

एक के बाद एक गुलदारों के शव मिलने से मचा हड़कंप

मगर थोड़ी देर के भीतर ही इस स्थान से कुछ दूरी पर दो अन्य गुलदारों के मृत मिलने की सूचना पर वन महकमा सख्ते में आ गया जिस स्थान पर यह शव मिले हैं वह स्थान राजाजी टाइगर रिजर्व, लैंसडौन वन प्रभाग व हरीद्वार वन प्रभाग का जंक्शन माना जाता है।

आखिर सबसे बड़ा सवाल है कि तीन वनप्रभागो का जंक्शन होने के बाद भी अति संवेदनशील इस स्थान के वनकर्मी कर क्या रहे थे? आखिर उन्हें इतनी देर से सूचना क्यों मिली?

मुंबई: हार्बर लाइन पर रेल सेवा बाधित

गुलदारों की मौत के बाद मौके पर पंहुचे अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्ट्या जहर से इनकी मौत की संभावना नजर आ रही है। जल्द ही पोस्टमार्टम के बाद असल वजह पता लग पाएगी।

LIVE TV