शरीर की अजीबोगरीब बनावट, छाती में है किडनी, लीवर और आंत

शरीर की इस अजीबोगरीब बनावटपटना: भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डाइग्नोस्टिक केंद्र  में एक ऐसा मरीज आया है, जिसकी छाती में किडनी, लीवर और आंत है। शरीर की इस अजीबोगरीब बनावट को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं। डॉक्टर का कहना है कि हमने अपने कॅरियर में इस तरह का मरीज नहीं देखा।

एक्स रे से पता चला : महिषामुंडा कहलगांव के रहने वाले मो. शफीक को सर्दी-खांसी थी। आर्थिक रूप से कमजोर शफीक इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में पहुंचा था।

लगभग एक सप्ताह तक दवा खाने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो मरीज को एक्स-रे के लिए भेजा गया।

शरीर की इस अजीबोगरीब बनावट से डॉक्टर भी हैं हैरान

एक्स-रे की रिपोर्ट देखने के दौरान रेडियोलॉजिस्ट डा. प्रसून कुमार की जिज्ञासा बढ़ गई।

उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ. एके मुरारका से विमर्श किया।

विभागाध्यक्ष भी रिपोर्ट देख चौंक गए और बिना एडवाइस मरीज का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन कर आंतरिक बनावट को जानने का प्रयास किया।

दोनों जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मरीज की दायीं किडनी, आंत और लीवर छाती में हैं।

मैंने अपने करियर में इस तरह का केस नहीं देखा।

मरीज अभी सामान्य जीवन जी रहा है लेकिन दाएं फेफड़े में इसकी वजह से सिकुड़न है। – डॉ. एके मुरारका, विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजी

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इसे रेयरेस्ट आफ द रेयर केस मानते हुए रिसर्च सेंटर भेजने की बात कही है।

LIVE TV