अगले ओलंपिक के लिए मोदी ने बनाया यह एक्शन प्लान

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल उतारने के बावजूद मिले मात्र दो पदकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले तीन ओलंपिक की तैयारी का एक्शन प्लान बनाने के लिए कार्यबल गठित करने की शुक्रवार को घोषणा की।

एक्शन प्लान

मोदी ने कहा कि 2020, 2024 और 2028 में होने वाले अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए कार्यबल बनाया जाएगा, जो इन खेलों की तैयारी के लिए एक्शन प्लान बनाएगा। भारत ने हाल में संपन्न हुए रियो ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और महिला पहलवान साक्षी मलिक के जरिए सिर्फ दो पदक हासिल किए थे। सिंधू ने रजत और साक्षी ने कांस्य पदक जीता।

टॉस्क फोर्स का मुख्य काम अगले तीनों ओलंपिक खेलों के लिए खेल सुविधाओं, खिलाड़ियों का चयन और उनका प्रशिक्षण समेत सभी मामलों में एक समग्र एक्शन प्लान बनाना है।

टॉस्क फोर्स में कौन लोग शामिल होंगे इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इतना ज़रूर बताया गया है कि इसमें भारत के विशेषज्ञों के अलावा विदेशी विशेषज्ञ भी शामिल किए जाएंगे। टॉस्क फोर्स का गठन अगले कुछ दिनों में कर दिया जाएगा।

LIVE TV