एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी किताब देने पहुंची थी गुलज़ार के घर, गेट से ही लौटीं

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस किताब में उन्होंने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगी पर प्रकाश डाला है। उन्होंने बताया कि वे इसे 20 साल से लिख रही हैं। इस किताब में उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बड़े खुलासे किए हैं। फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस किताब को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। वहीं अब उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे गुलजार साहब को अपनी किताब देती नजर आ रही हैं।

दरअसल नीना इस वीडियो को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए काफी उत्साहित और गर्वांविंत महसूस कर रही हैं। इस वीडियो में नीना कह रही हैं कि “मुझे उम्मीद है कि आप इस किताब को पढ़ेंगे।” एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। कोरोना वायरस की वजह से नीना गुप्ता गुलजार के घर में एंट्री नहीं करती हैं और उन्हें दरवाजे से ही किताब देकर चली जाती हैं। नीना के वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने कमेंट कर उनकी तरीफ करते हुए कहते हैं कि नीना तुम कमाल हो, किताब पढ़ने के लिए मैं उत्सुक हूं।

नीना के काम की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म ‘बधाई हो’ से शानदार कमबैक किया था। इस फिल्म में वे आयुष्मान खुराना की मां के किरदार में नजर आईं थीं। इसके अलावा वे ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और वेब सीरीज ‘पंचायत’ में नजर आईं थीं। फिलहाल तो नीना अपनी आने वाली फिल्म ‘गुडबाय’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के साथ अहम किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा वे ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में भी दिखाई देंगी।

LIVE TV