एक्टर जसी स्मोलेट हुए नस्लभेद के शिकार, दो संदिग्ध ने किया हमला

एंपायर, ऑन अवर ओन और एलियन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हॉलीवुड एक्टर जसी स्मोलेट को नस्लभेद जैसी नफरत भरी घटना का शिकार होना पड़ा है। अमेरिकन वेबसाइट द गार्जियन के अनुसार, मंगलवार को दो संदिग्धों ने 36 साल के एक्टर पर उस समय हमला कर दिया जब वह शिकागो के एक शहर में थे।

Hate Crime And Racism Attacked

बताया जा रहा है कि दो संदिग्ध ने उनपर केमिकल फेंका और रस्सी से उनका गला दबाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने जसी स्मोलेट से साथ मारपीट भी की।

जसी किसी तरह से वह अपनी जान बचा सके। इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल में जानकर अपना इलाज करवाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वह घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फोटेज की जांच कर रहे हैं। इस बीच हॉलीवुड सहित अमेरिका के कई राजनेताओं ने उनके साथ हुई घटना की निंदा की है।

कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस ने जसी स्मोलेट की तारीफ करते हुए उन्हें सबसे अच्छा इंसान बताया साथ ही इस घटना की निंदा की। अभिनेत्री वियोला डेविस ने भी जसी स्मोलेट के साथ हुई घटना की आलोचना की है। गौरतलब है कि जसी स्मोलेट को गे और अश्वेत होने की वजह से नस्लभेद जैसी घटना की शिकार होना पड़ा है।

LIVE TV