
नागर विमानन महा निदेशालय ने एअर एशिया के पायलट रवि राज के लाइसेंस को 3 महीने के लिए रद्द कर दिया है. जहां रवि राज पर आरोप हैं कि उन्होंने 9 जून को दिल्ली-श्रीनगर उड़ान पर गलत तरीके से हाईजैक कोड भेजा. लेकिन वहीं इसी मामले में डीजीसीए ने एअर एशिया के एक और पायलट को उड्डयन नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी दी है.
बतादें की इससे पहले विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने मंगलवार को दो पायलटों का फ्लाइट लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड किया था. जहां स्पाइस जेट के पायलट सौरभ गुलिया और आरती गुणशेखरन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी.
उत्तरकाशी के गांव से अचानक लापता हुई नाबालिग लड़की, परिजनों की तहरीर पर पुलिस घुमाती हुई आई नज़र
दरअसल पायलटों पर आरोप था कि उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान को उतारते समय रनवे के किनारे लगे लाइट मैनेजमेंट को नुकसान पहुंचाया. लेकिन यह घटना दो जुलाई की थी.
वहीं इससे पहले 17 जून को विमान उड़ने से पहले पायल मिलिंद और केबिन क्रू रजत वर्मन को तीखी बहस करने और मारपीट करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था.
वहीं दोनों से डीजीसीए ने जवाब मांगा था की वे अपना बचाव कर पाने में असफल रहे. डीजीसीए ने इन सभी मामलों में 3 पायलटों और एक क्रू मेंबर को 6 महीने तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.