GL vs RPS : एंड्रयू टाई की हैट्रिक के दम पर गुजरात ने पुणे को 171 रनों पर रोका

एंड्रयू टाईराजकोट आखिरी ओवर में एंड्रयू टाई की हैट्रिक के दम पर गुजरात लायंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के मैच में शुक्रवार को 171 रनों पर रोक दिया। पुणे की टीम इससे ज्यादा रन बनाती, लेकिन टाई ने आखिरी ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर उसे और आगे नहीं जाने दिया।

अंत के ओवरों में अंकित शर्मा (25) और मनोज तिवारी (31) तेजी से रन बना रहे थे। टाई ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ब्रैंडन मैक्कलम ने अंकित का शानदार कैच पकड़ा।

इसी ओवर की दूसरी गेंद पर टाई ने तिवारी को सीमा रेखा के पास ईशान किशन के हाथों कैच कराया और तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। यह टाई का आईपीएल में पहला मैच है।

टाई ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 17 रन दिए और पांच विकेट हासिल किए।

इससे पहले पुणे की शुरुआत खराब रही और मैच की तीसरी गेंद पर प्रवीण कुमार ने अंजिक्य रहाणे (0) को पवेलियन भेजा। गेंद रहाणे के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई जहां गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने रहाणे का शानदार कैच लपका।

हालांकि इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (33) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (43) ने मिलकर टीम का स्कोर 64 तक पहुंचाया। इन दोनों ने 5.2 ओवरों 12 की औसत से रन जोड़े। टाई ने एरॉन फिंच के हाथों त्रिपाठी को कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा। त्रिपाठी ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

अर्धशतक की ओर बढ़ रहे पुणे के कप्तान स्मिथ की पारी का अंत ड्वायन स्मिथ ने किया। स्मिथ ने 28 गेंदों का पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। बेन स्टोक्स ने 18 गेंदों में 25 रनों का पारी खेली लेकिन, वह इसे और आगे नहीं ले जा पाए और टाई की गेंद पर बोल्ड हो गए। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर बल्ले की जंग को दूर नहीं पाए और आठ गेंद में सिर्फ पांच रन ही बना पाए।

इसके बाद अंकित और तिवारी ने छठे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

LIVE TV