
मुंबई : बॉलीवुड में काम पाना और अपनी पहचान बनाना बहुत ही मुश्किल काम है. लेकिन अगर किसी बड़े एक्टर का साथ मिल जाए तो यह रास्ता आसान हो जाता है. इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए आर्टिस्ट को स्ट्रगल करना पड़ता है. आर्टिस्ट को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं और क्या-क्या झूठ बोलने पड़ते हैं, ये तो हर कोई जानता है. कुछ लोग बॉलीवुड में काम पाने के लिए बड़े-बड़े स्टार्स का नाम लेने से भी नहीं हिचकिचाते हैं. ऐसा ही एक मामला ऋतिक रोशन के साथ हुआ है. एक बार फिर ऋतिक एक्ट्रेस के चंगुल में फंस गए हैं.
ऋतिक को चाहने और जानने वाले तो बहुत हैं. लेकिन कुछ बिना किसी मतलब के ही उनके साथ अपना नाम जोड़ते हैं. हाल ही में एक लड़की के बयान ने ऋतिक को परेशान कर दिया. ऋतिक की परेशानी का सबब इतना बढ़ गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ही इस लड़की से पूछ लिया, ‘डीयर लेडी, तुम कौन हो और क्यों झूठ बोल रही हो?’.
My dear lady, who are you and why are u lying. pic.twitter.com/xydPrKr8nH
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 4, 2017
यह लड़की एक साउथ एक्ट्रेस है. इसका नाम एनजिला क्रिस्लिंस्की है. वह जल्द ही पुरी जगन्नाथ की आने वाली फिल्म ‘रोग’ में नजर आएंगी.
एनजिला ने एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन को अपना ‘दोस्त और मेंटर’ कहा है, जबकि ऋतिक के ट्वीट से ऐसा लगता है कि वह उसे जानते भी नहीं हैं. एनजिला ने कहा कि उन्होंने ऋतिक के साथ दो विज्ञापन भी किए हैं. वह बहुत ही सपोर्टिव हैं और उन्होंने मुझे एक्टिंग टिप्स भी दिए हैं.’
उन्होंने दूसरी बार ऋतिक के साथ विज्ञापन की शूटिंग के बारे में कहा, ‘मुझे लगा था वह मुझे भूल चुके होंगे. लेकिन ऐसा नहीं था. ऋतिक एक सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अनेकों मॉडल्स के साथ शूट किए हैं. उन्होंने मजाक में मुझसे पूछा कि तुम्हारी आंखों का रंग असली है क्या. जब मैंने साउथ की फिल्म साइन की तो उन्होंने मेरे फिल्म के निर्माताओं के बारे में पूछा और मुझे कहा कि यह फिल्म मुझे एक अच्छा स्थान दिलाएगी.’
एनजिला ने कहा, ‘ऋतिक जल्द ही अपनी एक फिल्म में लेने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ऋतिक को अपना मैंटर मानती हूं और इसलिए उन्हें सारी बातें बताती हूं. मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं लेकिन ऐसा कब होगा यह पता नहीं.’
एनजिला हाल ही में अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘साइज जीरो’ के एक गाने में नजर आई हैं.
ऋतिक के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि एनजिला को जानते ही नहीं हैं. लेकिन एनजिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋतिक के साथ कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि दोनों में से सच कौन बोल रहा है.