ऋचा चड्ढा, 2020 को बताया मनहूस साल
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने 2020 को अपनी जिंदगी का सबसे मनहूस साल करार दिया हैं | 2020 को मनहूस साल बताने के पीछे ऋचा का अपना ही तर्क है। दरअसल ऋचा और अली फज़ल काफी टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे थे | इन दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर खासा चर्चाओं का हिस्सा भी बन रही थी। इसी के साथ दोनों की शादी की खबर काफी ट्रेंडिंग में भी हैं और काफी टाइम से वो लोग शादी की प्लानिंग भी कर रहे थे। लेकिन कोरोना के वजह से और लॅकडाउन के कारण उनकी प्लानिंग प्रबावित हो गई | अभिनेत्री ऋचा काफी दुखी भी थी|

दूसरी तरफ ऋचा चड्ढा सोशल सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहती हैं और अपनी ज़िन्दगी को ले कर फैन्स को लेकर साझा भी करती | इस बार ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी को लेकर जानकारी दी है। साथ ही अपनी पुरानी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को याद किया है। ऋचा चड्ढा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में अपनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की एक वीडियो भी शेयर किया था | इस वीडियो का एक मीम भी बना था उसमें लिखा था की कोविड शादी में केवल 50 मेहमानों को लाने की अनुमति है’| इस पोस्ट को देखते हुए अभिनेत्री ऋचा ने लिखा भी था की #8YearsOfGangsOfWasseypur। 2020 में मेरी शादी टल गई है, यही देखते हुए उन्होंने ये बोला था की मनहूस साल हैं | जो पोस्ट उन्होंने शेयर किया था वो काफी वायरल भी हो रहा हैं |

बात करें ऋचा चड्ढा की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की तो यह फिल्म दो भागों में बनी थी। इसका पहला भाग 22 जून 2012 को सिनेमाहॉल में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में ऋचा ने नगम खातून का किरदार निभाया था। वहीं फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप थे। फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर ऋचा चड्ढा के अलावा मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी सहित कई चर्चित कलाकार मुख्य भूमिका में थे।