उरी आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मोदी सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के उरी स्थित सेना के मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले से नाराज मोदी सरकार ने पाकिस्तान को उसी के भाषा में जवाब देने का प्लान बना लिया है। उरी आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बुलाई हाई लेवल मीटिंग में आतंकियों के सरपरस्तों को मुंहतोड़ जवाब देने पर सहमति बनी है।
उरी आतंकी हमले का देंगे जवाब
बैठक में एनएसए अजित डोभाल और रॉ चीफ के साथ-साथ मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशक के साथ ढाई घंटे बैठक की। मीटिंग में राजनाथ सिंह को ने पीओके में एलओसी के पास बने आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप, आतंकियों के घुसपैठ कराने के मुख्य ठिकानों और हथियारों के बारे में जानकारी दी।
हाई लेवल मीटिंग में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए तत्काल अभियान चलाने पर सहमति बनी है। सूत्र के मुताबिक दूसरा विकल्प पीओके में आतंकी शिविरों के खिलाफ सैन्य विकल्प आजमाने का भी है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला पीएम मोदी ही लेंगे।
फिलहाल जम्मू-कश्मीर के अंदर और बाहर जवाबी कार्रवाई का खाका बना लिया गया है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विचार विमर्श के बाद ही जम्मू-कश्मीर के बाहर जवाबी कार्रवाई का फैसला होगा। इस बीच पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह ने जल्द ठोस जवाब दिए जाने का ऐलान कर दिया है।
जितेंद्र सिंह ने उरी आतंकी हमले को लेकर कहा कि अब भारत का चुप बैठकना कायरता होगी। इसलिए अब भारत चुप नहीं बैठेगा। जल्द जवाबी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जितेंद्र सिंह ने जवाबी कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया।