उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी कम से कम हो : जयंत

उपभोक्तानई दिल्ली| केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी यथासंभव कम से कम रखा जाना चाहिए, क्योंकि इसका उपभोग आम आदमी करता है।

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री सिन्हा के अनुसार, जीएसटी के तहत विलासिता की वस्तुओं पर अधिक कर वसूलना चाहिए।

सिन्हा ने आज तक जीएसटी कॉन्क्लेव में कहा कि केंद्र सरकार राजस्व तटस्थता चाहती है और आने वाले दिनों में जीएसटी को सरल बनाने पर काम कर रही है।

सिन्हा ने जीएसटी को गणतंत्र का सुविधा तंत्र करार दिया, क्योंकि डिजिटल इनवायस, ई-कर फाइलिंग प्रत्येक सही करदाता के लिए जीवन को आसान बना सकता है।

LIVE TV