उन्नाव कांड को लेकर समाजवादी पार्टी ने लगाई सरकार से गुहार, पीड़ित परिवार को मिले 50 लाख की मदद

 ALIGARH 

उन्नाव कांड को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर  जमकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर मृतक लड़की के प्रति शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा और मांग की है कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाएं. साथ ही पीड़ित के परिवार को 50 लाख रुपये की मदद की जाएं.

सपा ने लगाईं गुहार

सपा से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से हैदराबाद में आरोपियों का एनकाउंटर किया गया. उसी तरीके से योगी सरकार को भी आरोपियों को एनकाउंटर करने का आदेश दे देना चाहिए.

सपा महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर महिलाओं को सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती तो योगी सरकार इस्तीफा दे दें. सपा के पूर्व विधायक जफर आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है.

राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में शामिल 146 कारसेवकों का किया गया सम्मान

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दो मुखोटे हैं. वह जब चाहते हैं मुखौटा बदलकर इंसाफ करते हैं. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध हो रहे हैं. वे विशेष राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं.

जफर आलम ने कहा कि उन्नाव का एमपी खुद दुष्कर्मी है. जब एसपी ही बलात्कारी हो. तो वहां रेपिस्ट ही बनेंगे. जफर आलम ने कहा कि हम तो सरकार को चेता रहे हैं और इंसाफ सरकार को करना है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्मियों को खंभे पर लटका कर सजा दी जाये

LIVE TV