
यूपी के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित प्रतापपुर ओवरब्रिज के पास छतरपुर से ट्रिपल सी का पेपर देकर लौट रही मिनी बस आगे चल रहे डंपर में पीछे से घुस गई। इससे बस में सवार 6 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया है।

बता दें की आज सुबह करीब 6 बजे अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर ओवरब्रिज के समीप छतरपुर से CCC का पेपर देकर लौट रहीं तीन बसें इटावा की ओर जा रही थीं। तभी उनमें से एक बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई, जिससे बस में सवार छह से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

वहीं छतरपुर से साथ में आ रहीं अन्य दो बसों में सवार छात्र घायल छात्रों को सैफई अस्पताल ले गए। अजीतमल सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर ओवरब्रिज के पास सुबह 6 बजे सूचना प्राप्त हुई कि छात्रों से भरी एक बस ने आगे चल रहे डंपर में टक्कर मार दी। इससे बस में सवार 6-7 लोग घायल हो गए। इसमें 4 लोग ज्यादा गंभीर बताए जा रहे है। जिन्हें साथ में चल रही अन्य बसों में सवार लोगों ने सैफई में भर्ती कराया गया।
(अश्वनी बाजपेई)