पीएम मोदी का फैसला, उत्तर प्रदेश से खत्म होगी बेरोजगारी

उत्तर प्रदेशलखनऊ। केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार का अवसर देगी। ये रोजगार अगले एक महीने में दिए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के जिलों में रोजगार मेले आयोजित होंगे। इसमें, युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाई जाएगी।

केन्द्रीय राज्य मंत्री मंगलवार को कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के मैदान में राष्ट्रीय कौशल विकास मंत्रलय व नेशनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओरआयोजित रोजगार मेले में बोल रहे थे। मंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले यूपी में चपरासी के लिए पीएचडी धारकों ने भी आवेदन किया था। इससे जाहिर होता है कि बेरोजगारी कितनी विकराल है।

LIVE TV