उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा आदेश,11 अप्रैल तक बंद रहेंगें कक्षा 8 तक के सभी स्कूल

उत्तर प्रदेश एक बार फिर कोरोना की चपेट मे धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें एक बड़ा फैसला लिया है। कक्षा 8 तक के सभी स्कूलो को 11 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया है। स्कूल के शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद  लका कहना है की प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लेना जरूरी था।

देशभर में कोरोना वायरस के एक बार फिर महामारी से लोग परेशन है। संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र के साथ अन्य सात राज्यों में संक्रमण बहुत तेजी से बढ रहा है और सरकारों को सख्ती बरतनी पड़ी है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों समेत तमाम शिक्षा संस्थानों को बंद करा दिया है।

कोरोना के संक्रमित मामलों  में कमी देखकर खोला गया था। मगर अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फरवरी महीने से शिक्षण संस्थान खुलना शुरू हो गयी था। लेकिन अब एक बार फिर से बंद किया जा रहा है। जबकि कई राज्यों में स्कूल और बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दिया गया है।

वहीं दिल्ली सरकार नें सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि वे अगले आदेश तक नए सत्र में किसी भी कक्षा के छात्रों को स्कूल न बुलाया जाए। शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पढ़ाई ऑनलाइन शुरू कराई जाए।  

LIVE TV