अखिलेश सरकार के चार वर्षों में प्रति व्यक्ति आय 13 हजार रुपए बढ़ी

उत्तर प्रदेशलखनऊ । उत्तर प्रदेश में लोगों की आय में असमानता पर न जाएं और सरकारी आंकड़ों की बात करें तो अखिलेश सरकार का दावा है कि उसके शासनकाल के चार वर्षो में सूबे की प्रति व्यक्ति आय में काफी बढ़ोतरी हुई है। विडंबना है कि यूपी की प्रति व्यक्ति आय में गत चार वर्षो में 13 हजार रुपये से जयादा की बढ़ोतरी हुई है। सूबे के अर्थ एवं संख्या मंत्री महबूब अली ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों के परिणामस्वरूप प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें : फिर निकला अ‍सहिष्‍णुता का जिन्‍न, पीएम मोदी के दोस्‍त ने भारत पर किया हमला

देश की जनसंख्या 21.1094 करोड़ हो गई है

उन्होंने बताया कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2012-13 में जहां 35,358 रुपये थी, वहीं वर्ष 2013-14 में 40,790 रुपये, वर्ष 2014-15 में 44,197 रुपये तथा वर्ष 2015-16 में बढ़कर 48,584 रुपये हो गई। मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश की जीडीपी जहां वर्ष 2012-13 में 3.9 प्रतिशत थी वहीं अब वर्ष 2013-14 में 4.7 प्रतिशत, वर्ष 2014-15 में 6.2 प्रतिशत तथा वर्ष 2015-16 में बढ़कर 6.6 प्रतिशत हो गई है। इसी प्रकार प्रदेश की जनसंख्या 21.0994 करोड़ से बढ़कर अब 21.1094 करोड़ हो गई है।

यह भी पढ़ें : हैक हुआ हिलेरी क्लिंटन का चुनाव अभियान का ब्यौरा

LIVE TV