उत्तर प्रदेश: नोएडा प्रशासन का बड़ा कदम, हर दिन होगा 600 लोगों का होगा कोरोना टेस्ट
नॉएडा प्रशाशन का एक एहम फैसला किया अब होगी 600 कोरोना जाँच गौतम गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पर काबू पाना है यह फैसला लेना अनिवार्य था | जिले में हर दिन 600 जांच कराई जाएंगी और यह फैसला बृहस्पतिवार से लागू कर दिया था|

स्वस्थ विभाग के मुताबित जनपद में 16 हज़ार टेस्ट हो चुके हैं और सरकारी प्रयोगशाला में अब तक 11500 सैंपल जांच की जा चुकी हैं। प्राइवेट प्रयोगशाला में अब तक 4500 से जादा हो चुके हैं | वहीं दूसरी तरफ प्रत्येक दिन औसत 100 सैंपलिंग होती थीं।
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा कर बोला था की वह जाँच 200 से 250 तक करेगें | भारत में इतने आबादी के बाद इतने जाँच संतुष्ट नहीं हैं| इसी जांचों के आकड़ों को देखते हुए जांच बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के बीच बैठक हुई है। उसमें तय हुआ की कोरोना को पकड़ने के लिए जाँच का दायरा बढ़ाना जरुरी हैं | और प्रतिदिन 600 तक लाया जाए, इसमें सारे स्थानीय अधिकारियों की सहमिति हैं |