उत्तर प्रदेश को मिला नया ADG लॉ एंड आर्डर, UP STF प्रमुख अमिताभ यश संभालेंगे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी एसटीएफ चीफ और देश के मशहूर आईपीएस अधिकारी अमिताभ यश को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमिताभ यश को राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अमिताभ यश को पुलिस का नया अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था नियुक्त किया। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी संगठित अपराध के खिलाफ इकाई, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का प्रभार संभालते रहेंगे।

अमिताभ यश की गिनती देश के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सहित देश के कुख्यात संगठित गिरोहों से जुड़े कई कुख्यात अपराधियों को निष्क्रिय कर दिया है।

अमिताभ यश को उनके सराहनीय कार्यों के लिए राष्ट्रपति द्वारा दो वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

बता दें की अभी तक निवर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार कानून-व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे और अब कमान अमिताभ यश के पास आ गई है।

LIVE TV