उत्तर प्रदेश: आज सुबह 11 बजे चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ करेंगे PM मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश स्थित ‘चौरी-चौरा’ के शताब्दी समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस समारोह की शुरुआत पीएम मोदी सुबह 11 बजे करेंगे। बता दें कि यह पूरा कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना है। बताया जा रहा है कि चौरी-चौरा शहीद स्थल पर पूरे साल विभिन्न तरह के सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा।

पीएम मोदी के द्वारा इस अवसर पर चौरी-चौरा को समर्पित एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। बता दें कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थित में आयोजित होगा। राज्य सरकार की योजना उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में शताब्दी समारोहों और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की है। जानकारी के अनुसार यह एक वर्षीय कार्यक्रम 4 फरवरी 2021 से शुरु होने के साथ 4 फरवरी 2022 में खत्म होगा।

LIVE TV