उत्तर कोरिया: तानाशाह का अजीबो-गरीब फरमान, कहा- चीन से सीमा में घुसने वाले सभी पक्षियों का हो सफाया

उत्तर कोरिया के तानाशाह अपने अजीबो-गरीब बयानों और अमानवीय फरमानों के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि दुनिया में फैले कोरोना संक्रमण से उत्तर कोरिया बुरी तरह प्रभावित है। जिसके मद्देनजर तनाशाह किम जोंग उन ने हैरानात्मक फैसला सुनाया। कोरोना के रोकथाम के लिए तानाशाह ने अपने सैनिकों को निर्देश देते हुए कहा कि चीन की सीमा से आने वाले सभी किस्म के पक्षियों व जानवरों का सफाया किया जाना चाहिए। तानाशाह किम जोंग उन ने सभी कबूतरों और बिल्लियों को खत्म करने का फरमान सुनाया है इसके पीछे उनका मानना है कि कबूतर और बिल्लियां चीन से सीमा के जरिए कोरोना वायरस फैला रहे हैं।

उत्तर कोरिया में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए तानाशाह बौखलाया हुआ घूम रहा है। जिस से बचाव के लिए उसने कई और अपाय बताए और नए नियम लागू किए। इससे पहले भी बढ़ते मामलों के ध्यान में रखते हुए किम जोंग उन ने देश में कड़ी बंदिशें लगाई थीं। लेकिन बावजूद इसके तानाशाह कोरोना के मामलों पर काबू पाने में नाकाम रहा। जिसके बाद वह इस तरह के उल-जलूल फैसलों को सुनाकर खुद जगहसाई करा रहा है। आवारा बिल्लियों का सफाया करने और चीन की सीमा से देश में घुसने की कोशिश करने पर किसी भी पक्षी, बिल्ली को गोली मारने का आदेश इंसानियत को खत्म कर देने वाला है। लेकिन जाहिर होता है किससे वह अपना तानाशाही की तलवार को और चमकाना चाहता है। फिलहाल देश के सैनिकों को किम जोंग उन ने निर्देश का पालन करने के लिए कह दिया है। लेकिन सवाल अभी भी वहीं है कि क्या सच में इससे कोरिया कोरोना मुक्त हो जाएगा?

LIVE TV