उत्तराखंड में घुसने पर क्वारंटाइन होंगे कांवड़ यात्री, डीजीपी ने दिए यह सख्त निर्देश

उत्तराखंड. राज्य सरकार के कांवड़ यात्रा रद्द करने के फैसले पर अमल करने को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। डीजीपी अशोक कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई भी कांवड़ यात्री उत्तराखंड की सीमा के भीतर घुसता है तो उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।

सीमाओं पर चौकसी बरतने के साथ ही आसपास के रेलवे और बस स्टेशनों पर पुलिस की टीम तैनात रहेगी। यहां पहुंचने वाले कांवड़ यात्रियों को शटल सेवा या अन्य माध्यमों से उत्तराखंड की सीमा के पार छोड़ा जाएगा।

गुरुवार को पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक की। बैठक में कांवड़ यात्रियों को उत्तराखंड की सीमा में न आने देने की रणनीति तैयार की गयी। इसी के साथ हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी को कांवड़ इंफोर्समेंट टीम का गठन करने का भी निर्देश दिया।

LIVE TV