उत्तराखंड : कैंपटी फॉल में बढ़ा जलस्तर, पर्यटकों को लौटाया गया

उत्तराखंड में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश बुधवार की सुबह भी जारी है। भारी बारिश के चलते लोग दहशत में हैं। बारिश और खराब मौसम के कारण बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। देहरादून में देर रात से बारिश जारी है जिसके चलते शहर में जलभराव हो गया है। दून में रिस्पना और बिंदाल नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है।

दून के बकरावाला क्षेत्र में एक पुल टूट गया है। यह एक छोटी सी पुलिया था जिस पर चौपहिया वाहन भी चलते थे। यहां रायपुर के मालदेवता में एक बार फिर से सड़क पर मलबा आ गया है जिससे रास्ते बंद हो गए हैं। जेसीबी से मलबा हटाया आ रहा है। वहीं नदी किनारें रहने वाले लोग दहशत में हैं। अन्य इलाकों में भी रात से बारिश हो रही है।

आपको बता दें कि मसूरी में कैंपटी फॉल में जलस्तर बढ़ने से पुलिस ने यहां पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है।

LIVE TV