मोदी सरकार ने 25 लाख एलपीजी कनेक्शन बांंटेे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार की महिलाओं को अभी तक 25.44 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री द्वारा 1 मई, 2016 को शुरू की गई ये योजना 24 राज्यों के 553 जिलों में लागू है।

इस महत्वकांक्षी योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। अगले तीन सालों में 1600 रुपये में एक कनेक्शन दिया जाएगा। गौरतलब है कि सामाजिक आर्थिक जनगणना के आंकड़ों के माध्यम से बीपीएल परिवारों की पहचान का काम जारी है।

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पीएमयू उज्जवला योजना डॉट कॉम पर योजना से जुडी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ उठा सकें इसलिए वेबसाइट पर भी फॉर्म उपलब्ध कराया गया है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इस बात को संज्ञान में लिया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लेकर फर्जी वेबसाइट चलाई जा रही हैं। आम जनता और अन्य पक्षधारक योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल अधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।

LIVE TV