उच्च प्राथमिक स्कूलों में भर्ती होंगे 32 हजार अनुदेशक

अनुदेशकइलाहाबाद। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 32022 अंशकालिक शारीरिक शिक्षा एंव खेलकूद अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से खाली पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से 21 को इन पदों की घोषणा की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इन पदों को भरने के लिए निर्देश दिया है।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भेजी गई सूचना में कहा गया है कि एनआईसी लखनऊ की वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रांरभ होने की तिथि 24 अक्टूबर और अंतिम तिथि 9 नवंबर शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। ई-चालान फार्म के जरिए बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर, चालान भरते हुए आवेदन पत्र कम्पलीट करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर और ऑनलाइन आवेदन फार्म में संशोधन करने की तिथि 21 नवंबर से 23 नवंबर के बीच रखी गई है। अंशकालिक शारीरिक शिक्षा एंव खेलकूद अनुदेशक पद के लिए बीपीएड, डीपीएड के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही इन पदों पर आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी के लिए 200 रुपए, एससी/एसटी के लिए 100 रुपए और शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

आगरा में हैं सबसे अधिक पद

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि सबसे अधिक 748 पद आगरा, बुलंदशहर में 708, कुशीनगर में 688, उन्नाव में 638, फतेहपुर में 623, इलाहाबाद में 607, प्रतापगढ़ में 544 और कौशांबी में 402 पद शामिल हैं।

LIVE TV