ईवीएम विवादः मशीन की हैकिंग पर चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया अपना पक्ष, कहा- वैलेट पेपर पर…

नई दिल्ली। बीते काफी दिनों से ईवीएम मशीन हैकिंग को लेकर देश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। लंदन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी हैकर द्वारा 214 के चुनावों में ईवीएम हैक कर धांधली किए जाने का आरोप लगाने के बाद से पूरे देश में इसे लेकर बयानबाजी का दौर जारी है।

ईवीएम विवाद

इस मसले पर अब चुनाव आयोग ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मामले पर बयान देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि हम लोग बैलेट पेपर के जमाने में वापस नहीं जा रहे हैं, हम ईवीएम और वीवीपैट को ही जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की आलोचना और प्रतिक्रिया के लिए तैयार हैं, फिर चाहे वह किसी राजनीतिक दल के द्वारा ही की जा रही हो। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही आलोचना के बावजूद ईवीएम और वीवीपैट को नहीं छोड़ेंगे और बैलेट पेपर के जमाने में नहीं जाएंगे।

ईवीएम के मसले पर समाजवादी पार्टी से लेकर बहुजन समाज पार्टी तक कई राजनीतिक दल बयान दे चुके हैं। इन पार्टियों द्वारा मशीन पर संदेह जताते हुए इसकी जांच करने की मांग की जा चुकी है। वहीं लंदन में अमेरिकी हैकर द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईवीएम पर सवालिया निशान लगाए जाने के बाद इस मसले ने तूल पकड़ लिया।

इस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल की मौजूदगी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था।

क्या पटौदी परिवार की इस परंपरा को बड़े हो निभाएंगे तैमूर? सारा ने कही ये बात

हालांकि मामले पर कपिल सिब्बल ने सफाई देते हुए कहा था कि वह पार्टी की ओर से वहां पर नहीं गए थे बल्कि उन्हें बुलावा भेजा गया था। कपिल सिब्बल का कहना था कि अगर कोई ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा है तो इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

मामले पर चुनाव आयोग द्वारा अब अपना रुख स्पष्ट किए जाने के बाद क्या ईवीएम विवाद थम जाएगा या फिर राजनीतिक दलों द्वारा इस मसले पर बयानबाजी जारी रहेगी यह तो भविष्य ही बताएगा।

LIVE TV