भारत की शानदार जीत, नौसिखियों ने हरा दिया ईरानियों को

ईरानी कपनई दिल्लीविकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के दोहरे शतक (203) और चेतेश्वर पुजारा (116) की नाबाद शतकीय पारीयों की बदौलत शेष भारत की टीम ने ईरानी कप अपने नाम कर लिया है। शेष भारत की टीम को चौथी पारी में 379 रनों का लक्ष्य मिला था,  जिसे टीम ने चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और गुजरात की टीम को छह विकेट से मात दे दी।

अपने पिछले दिन के स्कोर चार विकेट पर 266 रनों से आगे खेलने उतरी शेष भारत की टीम को 113 रनों की जरुरत थी, जिसे टीम ने पांचवें दिन बिना कोई और विकेट गंवाए हासिल कर लिया। साहा ने 272 गेंदों पर 26 चौके और छह छक्के लगाए, वहीं पुजारा ने 238 गेंदों पर 16 चौके जड़े। साहा और पुजारा के बीच पांचवें विकेट के लिए 316 रनों की पार्टनरशिप हुई।

चौथे दिन सोमवार को लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेष भारत की टीम की शुरुआत काफी खराब हुई थी। उसने 63 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। यहां से साहा और कप्तान पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस जोड़ी ने 59.4 ओवरों में 3.40 की औसत से रन जोड़े है।

 

LIVE TV