ईमानदारी से टैक्स देने वालों के लिए अच्छी खबर, पीएम आज लॉन्च करेंगे यह योजना

पीएम मोदी गुरुवार को ईमानदारी से टैक्स देने वालों को पुरस्कृत करने के लिए डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म्स के अगले चरण की शुरुआत करेंगे। इसके लिए सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरुआत की जाएगी।

गौरतलब है कि टैक्स रिफॉर्म्स में पिछले साल कॉरपोरेट टैक्स की दर 30 फीसदी से घट 22 फीसदी कर दी गयी थी। वहीं इसके साथ ही नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए कॉरपोरेट टैक्ट की दर 15 फीसदी की गयी थी। आपको बता दें कि टैक्स रिफॉर्म्स के तहत दरों को कम करने और प्रत्यक्ष कर कानूनों को आसान बनाने पर जोर रहा है। इसी के साथ आयकर विभाग के काम में दक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से कई पहल की गयी हैं।

ज्ञात हो कि करदाताओं के लिए अनुपालन को ज्यादा आसान बनाने के लिए आयकर विभाग अब पहले से ही भरे आयकर रिटर्न फॉर्म को पेश करने में लगा है। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत करदाताओं के लिए अनुपालन आसान बनाना है। इसी के साथ स्टार्टअप्स के लिए भी अनुपालन मापदंडों को सरल बना दिया है।

यह भी पढ़ें… रूस के ऐलान के बाद 5.7 अरब कोरोना वैक्सीन का हुआ ऑर्डर, 20 देशों ने अब तक…

LIVE TV