ईपीएल अकादमियों में ट्रेनिंग लेंगे भारतीय फुटबाल खिलाड़ी

मुंबई । अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के 22 भारतीय फुटबाल खिलाड़ी ब्रिटेन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अकदामियों में प्रशिक्षण लेंगे और उनके लिए खेलेंगे। यह समूह पिछले एक साल से नवी मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैम्पस रेजीडेंसियल स्कॉलरशिप प्रोग्राम (आरएफवायसी) के तहत तैयारी कर रहा है। यह कार्यक्रम 12 दिनों का होगा जिसमें मुख्य कोच मार्क वाएसेन और सहायक कोच जोस बरोटो साथ होगें।

ईपीएल के मैच

ईपीएल, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का रणनीतिक साझेदार है और यह कार्यक्रम दोनों के बीच हुए आपसी सहयोग समझौते का हिस्सा है।

अभ्यास फुटबाल क्लब चेल्सी की अकादमी में होगा जिसके बाद दो दिन क्रास्टल पैलेस, साउछहेम्पटन और रीडिंग अकादमी के साथ मेत्री मैच खेले जाएंगे।

इस समूह को 15 मई को साउथहेम्पटन और क्रास्टल पैलेस के बीच सेंट मैरी स्टेडियम में होने वाले ईपीएल के अंतिम मैच को देखने का मौका भी मिलेगा।

दौरे के अंतिम चरण में आरएफवायसी एस्टन विला, रिडिंग और लीवरपूल के खिलाफ लीवरपूल अकादमी में मैच खेलेगी।

LIVE TV