अजब-गजब : ईनामी कुत्ते की तलाश में जुटी यूपी पुलिस, पूरा गांव भी दे रहा साथ

ईनामी कुत्ते की तलाशहापुड़। इन दिनों यूपी पुलिस इंसानों की जगह जानवरों को ढूँढने का काम कर रही है। तभी तो पहले सपा मंत्री आजम खान की भैंस, फिर लापता भैंसे की तलाश के बाद अब यूपी पुलिस एक ईनामी कुत्ते की तलाश कर रही है। बता दें यह कोई मामूली कुत्ता नहीं, बल्कि हापुड़ के एडीएम रजनीश राय का पालतू है।

ईनामी कुत्ते की तलाश

एडीएम रजनीश राय का कुत्ता टफ्फी 9 फरबरी को नवीन मंडी में बने आवास से अचानक लापता हो गया। कुत्ते के लापता होने पर एडीएम के एडीएम के कर्चारियों समेत परिवार के लोगो में हड़कंप सा मंच गया। काफी ढूंढने पर टफ्फी कहीं नही मिला। कुत्ते के लापता होने के गांव-गांव में पोस्टर लगवा दिए गए हैं। पोस्टर में लिखा है कि कुत्ते को ढूंढने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा।

पोस्टर लगने से लापता कुत्ता पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इनाम पाने के लिए गांव के लोग अपना काम धाम छोड़ कुत्ते को ढूंढने में लगे हुए हैं।

वहीं कई गांव वालों का कहना है कि कोई इंसान यदि लापता होता है तो उसके पोस्टर इतने नहीं लगाए जाते हैं, जितने इस कुत्ते के लिए लगवाए गए हैं।

LIVE TV