इस राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू, सख्त पाबंदी भी, बाहर निकले से पहले पढ़ ले खबर

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण देखते हुए गुजरात सरकार ने सोमवार को अहम फैसला लिया है। जिसमें गुजरात के 8 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इन शहरों में नाइट कर्फ्यू रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। सरकार ने ये फैसला क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए लिया है।

क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर नजर आते हैं। वहीं पब्लिक प्लेस के साथ ही रेस्टेरांट और दूसरी जगहों पर भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण और भी तेजी से के साथ फैल सकता है। जिसकी रोकथाम के लिए ये फैसला लिया गया है। इस दौरान लोगों को बिना किसी जरूरी काम के बाहर निकलने पर पाबंदी होगी।

गौरतलब है कि गुजरात में रात को 1 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू था। नवंबर महीने में कोरोना मामलों में कमी और दिवाली, छठ पूजा की वजह से कर्फ्यू में 2 घंटे की छूट दी गई थी। अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में पाबंदियां लगाई गई थीं।

उधर, देश भर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। वहीं ओमिक्रॉन के मामले भी रफ्तार पकड़ रहे हैं। त्योहारी सीजन में संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका के बीच सरकार ने 8 बड़े शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

LIVE TV