इस राज्य में एक दिसंबर से नाइट कर्फ्यू, उल्लघंन पर 1000 जुर्माना

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामले और पंजाब में दूसरी कोरोना लहर की आशंका के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू को लगाने का आदेश दिया है। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार सभी शहरों और कस्बों में एक दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू प्रभावी होगा। वहीं सामाजिक दूरी का उल्लंघन एवं मास्क न पहनने पर अब दोगुना जुर्माना देना होगा।

सभी होटल और रेस्टोरेंट रात 9.30 बजे तक ही खुलेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर को कोरोना की सिटी की समीक्षा की जायेगी। कोरोना की एक उच्च स्तरीय समीक्षा केबाद सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना के बचाव की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 500 की जगह 1000 रूपये जुर्माना देना होगा।

LIVE TV