इस मकसद से बंगाल के हलवाई ने बनाई PM मोदी और ममता बेनर्जी की मिठाइयों वाली मूर्ति, देखें तस्वीरें

बंगाली की कलाकारी कोई जवाब नहीं है। बंगाल की मिठायाँ पुरे विश्व में प्रचलित है। संदेश, बंगाली रसगुल्ला, कलाकंद, और भी बहुत कुछ – बंगालियों को अभी और हर समय मिठाई पसंद है। हर छोटे या बड़े अवसर के लिए ‘मिष्टी’ की मांग की जाती है। बंगाल में इस समय विधानसभा के चुनावों के बीच राजनीति गर्म है और देशभर के नेता बंगाल का दौरा कर हैं। इसी मौके पर पश्चिम बंगाल में एक मिठाई वाले की दुकान पर मिठाई से बने हुए नेताओं के पुतले दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक मिठाई की दुकान के मालिक ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चुनाव लड़ रहे तीन प्रमुख दलों के नेताओं के पुतले मिठाई से बनाए गए हैं। ये पुतले इतने ज़बरदस्त हैं कि इन्हे देखकर आपको महसूस नहीं होगा ये मिठाई से बने हैं।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए हावड़ा के मिठाई की दुकान के मालिक कास्टो हलदर ने कहा, “लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मिठाई से बेहतर क्या हो सकता है।” गौरतलब है कि लोगों का ध्यान आर्कषित करने के लिए पुतलों को काफी क्रिएटिव तारीके से बनाया गया है। पीएम मोदी अपना सिग्नेचर कुर्ता पहने नजर आते हैं, जबकि ममता बनर्जी हाल की चोट के बाद व्हीलचेयर में बैठकर चुनाव प्रचार करती नजर आ रही हैं।

LIVE TV