इस मंदिर में पूजा के लिए महिलाओं को पहननी होगी ये खास पोशाक, कीमत होगी 100 रूपये…

नए साल के स्वागत से ठीक पहले आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित इंद्रकीलाद्री मंदिर में एक नए नियम की घोषणा कर दी गई है। इस नियम को नए साल पर ही लागू किया जाएगा।

मंदिर में पूजा के लिए महिलाओं

दरअसल, इंद्रकीलाद्री मंदिर में कल से श्रद्धालुओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू होगा। चाहे वो महिला हो या फिर पुरुष, सभी के लिए ये ड्रेस कोड लागू होगा।

ये पोशाक रहेंगी बैन

मंदिर की कार्यकारी अधिकारी कोटेश्वरम्मा ने मीडिया को बताया कि मंगलवार से हर श्रद्धालु को मंदिन के इस नए नियम को फॉलो करना होगा।

कोटेश्वरम्मा ने कहा, ‘ड्रेस कोड का पालन खासकर कि महिलाओं को करना होगा, महिलाएं साड़ी, लहंगा और ब्लाउज या कुछ पारंपरिक पोशाक पहननी होगी।”

आपको बता दें कि अगर मंदिर में आने वाले किसी श्रद्धालु के पास ड्रेस कोड के मुताबिक कपड़े नहीं होंगे तो उसकी व्यवस्था भी मंदिर परिसर के बाहर होगी।

मंदिर परिसर के बाहर पैसे देकर भी पोशाक खरीदी जा सकेगी।

मंदिर परिसर के बाहर मिलेंगे कपड़े

कोटेश्वरम्मा ने बताया, ”जो लोग इस नियम से अनजान होंगे, उन्हें हमारा स्टाफ 100 रुपये में अम्मा साड़ी उपलब्ध कराएगा। हम ड्रेस-चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था कर रहे हैं।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर में जो कपड़े बैन किए हैं, उनमें बरमूडा, शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट्स, लो वेस्ट जींस और शॉर्ट-लेंथ टी-शर्ट्स, मिडीज और स्लीवलैस टॉप्स शामिल हैं।

किसानों को लुभाने के लिए ममता सरकार हुई तैयार, शुरू करेगी ये नई योजना…

कहा जा रहा है कि नियमित तौर पर करीब 25 हजार श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते हैं।\r\nविजयवाड़ा का ऐतिहासिक मंदिर है इंद्रकीलाद्री

आपको बता दें कि यह कनक दुर्गा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। चूंकि यह मंदिर विजयवाड़ा में कृष्णा नदी के किनारे इंद्रकीलाद्री पहाड़ी पर है, इसलिए इसे इंद्रकीलाद्री मंदिर भी कहा जाता है।

यह देवी दुर्गा का मंदिर है। मंदिर का इतिहास काफी पुराना बताया जाता है।

LIVE TV