इस मंदिर का 7वां दरवाजा है नरक का द्वार, जिसने भी खोलना चाहा उसे मिली मौत…

केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है लेकिन यहां के तिरुवनंतपुरम का स्वामी पद्मनाभ मंदिर दुनियाभर के श्रद्धालुओं को यहां पर खींच कर ले आता है। यह मंदिर भगवान विष्णु को पूरी तरह से समर्पित है।

लेकिन इस मंदिर का सातवां दरवाज़ा आज भी दुनिया के लिए एक रहस्य बना हुआ है जिसे कोई भी खोलने की हिम्मत नहीं करता है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर का सातवां दरवाज़ा जिसने भी खोलने की कोशिश की है वो मारा जाता है।

मंदिर का 7वां दरवाजा

इस मंदिर का निर्माण 6वीं शताब्दी में त्रावणकोर राजघराने ने करवाया गया था। इस मंदिर में 7 तहखाने हैं जिन्हें लंबे समय तक खोला नहीं गया था बाद में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मंदिर के 6 दरवाजों को खुलवाया गया था।

जब इस मंदिर के इन तहखानों को खोला गया था तो सभी के होश उड़ गए थे क्योंकि इनके अंदर बेशकीमती हीरे और जवाहरात रखे गए थे जिनकी कीमत तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये आंकी गयी थी।

इस मंदिर के 6 दरवाजों को खोलने के बाद जब प्रशासन इसके सातवें दरवाज़े को खोलने जा रहा था तब कुछ ऐसा दिखा जिसकी वजह से सभी डर गए और मंदिर के दरवाजों को खोलने का काम रोक दिया गया था।

दरअसल इस मंदिर के 7 वें दरवाज़े को शापित माना जाता है और इसके पीछे एक वजह भी है। दरअसल इस मंदिर के दरवाज़ों पर भयानक सापों की आकृतियां बनी हुई हैं जो इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि मंदिर का ये दरवाज़ा शापित है और अगर इसे खोला जाएगा तो प्रलय आ जाएगा।

ऐसा कहा जाता है कि काफी समय पहले कुछ लोगों ने इस दरवाज़े को खोलने का प्रयास किया था जिसके बाद इन लोगों को ज़हरीले सापों ने काटकर मार डाला था।

खूबसूरत दिखने के लिए इस मॉडल ने किया ऐसा काम, जो नहीं है सबके बस की बात…

ऐसे में कोई भी इन दरवाज़ों को खोलने की हिम्मत नहीं करता है। यह भी कहा जाता है की इस दरवाज़े को खोलने पर धरती पर प्रलय आ जाएगा।

बताया जाता है कि ये दरवाज़े तालों से नहीं खुलते हैं क्योंकि इन्हें मन्त्रों से बंद किया गया है ऐसे में इन मन्त्रों को जानने वाला शख्स ही इन्हें खोल सकता है। कहा जाता है कि 7वें दरवाज़े के पीछे बेशकीमती खज़ाना छिपा है जिसकी रक्षा जहरीले सांप करते हैं।

LIVE TV