इस फुटबॉलर ने मेसी और रोनाल्डो को पीछे छोड़ बना फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर, 70 करोड़ का बनवाया है बंगला

बायर्न म्यूनिख से खेलने वाले पोलैंड के स्टार फुटबॉलर लेवांडोव्स्की ने साल 2020 का फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम कर लिया है। 32 वर्षीय फुटबॉलर ने इस मामले में दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो एवं लियोनेल मेसी को भी पछाड़ दिया है।

यूरोपीय फुटबॉल लीग में लेवांडोव्स्की ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वे टीम की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर हैं। उन्होंने इस साल दस मैचों में पंद्रह गोल किये और चैंपियंस लीग के शीर्ष स्कोरर बने। उन्होंने बुंडेसलीगा में भी जबरदस्त खेल दिखाते हुए सर्वाधिक गोल किये।

फुटबॉल के मैदान में दमदार खेल दिखाने वाले पोलैंड के लेवांडोव्स्की की जिंदगी भी ऐशोआराम से भरी हुई है। उनकी कमाई से लेकर रहने वाला मकान भी अपने आप में अलग है। अपने मकान को उन्होंने अपनी पंसद के अनुसार बनवाया है।

हालांकि लेवांडोव्स्की जर्मनी में रहते हैं लेकिन उन्होंने अपना अपार्टमेंट अपने देश पोलैंड में खास तरीके से बनवाया हुआ है। करीब 70 करोड़ रूपये की लागत वाला उनका अपार्टमेंट कई तरह की सुविधाओं से भरा हुआ है। इसमें निजी सिनेमा हॉल, गोल्फ सिम्युलेटर, खेल एवं ट्रेनिंग के लिए विशेष जिम जैसी कई सुविधाएँ मौजूद हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार लेवांडोव्स्की कथित तौर पर बायर्न म्यूनिख फुटबॉल क्लब से एक हफ्ते में 275,000 पॉउन्ड कमाते हैं। इसके अलावा ये कई ब्रांड के एम्बेस्डर भी हैं और उससे भी भारी कमाई करते हैं। सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार रॉबर्ट लेवांडोव्स्की की कुल संपत्ति 2020 में 45 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रूपये में तीन अरब रूपये हैं।

LIVE TV