इस पूर्व खिलाड़ी ने Steve Smith को कप्तान बनाने की दी राय, बताई खास वजह

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering ) की घटना को 3 साल हो गए हैं। इस घटना ने क्रिकेट की दुनिया को एक बड़ा झटका दिया। बता दें कि इस घटना में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) , डेविड वार्नर (David Warner) और कैमरोन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) दोषी करार हुए थे। जिसमें स्मिथ और वार्नर के लिए 12 महीने का प्रतिबंध वहीं बैनक्रॉफ्ट के लिए 9 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन समय अवधि पार होने के बाद इनकी जबरदस्त वापसी भी लोगों को देखने को मिली। जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना के बाद स्टीव स्मिथ पर 2 साल के लिए कप्तानी पर रोक लगा दिया गया था जिसे अब हटा दिया गया है। यह घटना अब इतिहास बन चुका है और सभी बैन किए गए खिलाड़ी एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुके हैं।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्मिथ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। स्मिथ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए अब एक सवाल सामने आ रहा है कि, क्या स्मिथ को कप्तानी का हाथ वापस देने का समय आ गया है? इस सवाल पर अपनी राय देते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि यदि स्मिथ की टी-20 फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है तो कम से कम उनको टेस्ट और वनडे क्रिकेट में टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए और उनका उपयोग करना चाहिए। वॉन ने इस विषय पर अपने एक बयान में कहा कि, “टी 20 क्रिकेट एक प्रारूप है, जिसमें स्टीव स्मिथ का फॉर्म नहीं है, जहां वह हर समय टीम में बने रहने की मांग करते हैं।”

वॉन ने स्मिथ की कप्तानी को लेकर कहा कि, “टी20 क्रिकेट को छोड़ दें, लेकिन अगर टेस्ट क्रिकेट में या 50 ओवर के खेल में टिम पेन या आरोन फिंच में से कोई नहीं है तो उस मौके पर निश्चित रूप से स्टीव स्मिथ को कप्तानी करनी चाहिए। टिम पेन अगले साल के एशेज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे, लेकिन अगर पेन या फिंच चोटिल होते हैं, तो मेरे मन में कोई सवाल नहीं है कि स्टीव स्मिथ को कप्तान के रूप में नामित किया जाए। केपटाउन की स्थिति के कारण उसे बाहर रखना जो कई वर्षों पहले हुआ था – मुझे यह समझ में नहीं आता।”

माइकल वॉन ने स्मिथ के कप्तान बनने पर उनकी बल्लेबाजी प्रभावित न होने का दावा करते हुए कहा कि, “वह ऐसा व्यक्ति नहीं है, जिसकी कप्तानी में उसकी बल्लेबाजी प्रभावित हो। यह पता लगाने के बारे में है कि टीम में कौन बेहतर लीडर है, कौन बेहतर रणनीति बना सकता है, जो बीच में एक सामरिक बदलाव के साथ ऑस्ट्रेलिया की मदद कर सकता है। मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ शायद ऐसा करने में सक्षम हैं। बेशक, हर कोई बॉल टैंपरिंग की घटना से आगे बढ़ गया है – हम सभी इसे भूल गए हैं। खेल वास्तव में तेजी से आगे बढ़ता है। अगर वनडे या टेस्ट में मौका मिलता है, तो स्टीव स्मिथ निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होने चाहिए।”

LIVE TV