इस नेता की दावेदारी से नाराज हुए राहुल, कहा सरकार बनाने से ज्यादा मुश्किल सीएम चुनना

भोपाल| मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज (गुरुवार) शाम चार बजे बुलाई गई है। इस बैठक में ही विधायक दल के नेता की घोषणा की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, विधायकों की शाम चार बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई गई है।

इस बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता गुरुवार की सुबह से दिल्ली में हैं।

विधायकों की बुधवार को बैठक हुई थी उसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक ए.के एंटोनी मौजूद थे। एंटोनी रात को दिल्ली रवाना हो गए थे और उन्होंने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दी है। संभावना जताई जा रही है कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।

ईशा-आनंद की शादी ने तोड़ दिया राजा-महाराजाओं का गुरूर, बनाया यह रिकार्ड

बुधवार को हुई बैठक में 114 विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे। इन विधायकों से एंटोनी ने एक-एक कर बात की।

LIVE TV