इस देशी इलाज से पाएं बार-बार पेशाब करने की समस्या से छुटकारा

हमने अक्सर देखा है ऐसे कायो लोगों को जिन्हें बार-बार पेशाब जाने की आदत या समस्या होती है। लेकिन ऐसा वो अपनी मर्जी से नहीं कर रहें हैं बल्कि ये उनकी मजबूरी है। यह समस्या ब्लैडर के अति सक्रिय होने, मधुमेह, गर्भावस्था, मेनोपौज, नर्व डैमेज, मोटापा, बुढ़ापा आदि कारणों की वजह से हो सकती है। इस समय गर्मियां है और लोग ज्यादा पानी भी पीते है, तो ये पेशाब जाने की समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

इस घरेलू उपचार से पाएं बार-बार पेशाब करने की समस्या से छुटकारा

यदि बार-बार पेशाब आने के साथ पेशाब करते वक्त दर्द, पेशाब में खून, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन आदि प्रोब्लेम्स हो रही हैं तो यह चिंता का विषय है। आज हम इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ देसी इलाज बताने जा रहे हैं, पीड़ित लोग इसे ज़रूर अपनाएं…

बोट के ज़रिए जाएं कैरिबियन साग के इस स्पेशल झोपड़ीनुमा बार को है एक बारटेंडर की तलाश….

करें ये देशी इलाज:

  • गर्म पानी से सिंकाई करने से नसों और मांसपेशियों को राहत मिलती है। यह दर्द को कम करता है और लगातार पेशाब आने की समस्या को रोकता है।
  • दही में अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो ब्लैडर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह ब्लैडर और किडनी को ठीक से काम करने में मदद करता है। दही का हर रोज सेवन करें।
  • स्वस्थ और फिट रहने के लिए, आंवले का सेवन करें। इसमें विटामिन सी होता है जौ ब्लैडर इंफेक्शन को कम करता है। थोड़ा आमला जूस लें और इसमें कुछ शहद मिलाएं। इस मिश्रण को केले के साथ हर रोज सेवन करें।

ईरान की बड़ी चेतावनी , आसानी से तबाह कर सकते हैं अमेरिकी जहाज…

बहुत से लोग सोचते हैं कि पानी का सेवन या तरल पदार्थों का सेवन कम करने से बार-बार पेशाब आने की समस्या कम हो जाएगी। लेकिन ऐसा सच नहीं है।

ये हैं कुछ देसी इलाज जिसको आजमाकर आप भी अपनी बार-बार पेशाब जाने की समस्या से निजात पा सकते हैं।

LIVE TV