इस दिन से ग्वालियर में शुरू होगा तानसेन संगीत समारोह

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार (24 दिसंबर) से तानसेन संगीत समारोह शुरू हो रहा है। इस बार के समारोह में कुल नौ संगीत सभाएं होंगी। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसाार, इस बार नौ संगीत सभाओं में पहली सात संगीत सभा सुर सम्राट तानसेन की समाधि एवं मोहम्मद गौस के मकबरा परिसर में भव्य एवं आकर्षक मंच पर सजेंगीं।

समारोह की आठवीं एवं प्रात:कालीन सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी। किला परिसर स्थित गूजरी महल के समीप समारोह की नौवीं एवं आखिरी संक्षिप्त संगीत सभा 29 दिसम्बर को सायंकाल आयोजित होगी।

अश्विन पर फैसला अगले 48 घंटों में : रवि शास्त्री

तानसेन समारोह के तहत इस साल भी आठवीं संगीत सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा ने सभा की तैयारियों का जायजा लिया।

LIVE TV